meta name="title" content="New boy"/> क्या इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने वाले है केल राहुल?

क्या इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने वाले है केल राहुल?

 




क्या इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने वाले केल राहुल?

के एल राहुल इंडिया की टी 20 टीम से बाहर चल रहे है। ओडीआई टीम के आखिरी श्रीलंका वाले मैच में उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था।

लेकिन अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या के एल राहुल?

इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने वाले।.और अगर ऐसा तो क्यों लेने वाले सन्यास के एल राहुल?

2019 मैं जो वर्ल्ड कप था उसमें इंडिया के टॉप प्लेयर्स में से 2016, 17 के बाद और 2019 20 तक के एल राहुल अपने पीक फॉर्म में थे। हर कोई ये मान कर चल रहा था की विराट और रोहित के सक्सेसर के एल राहुल बनेंगे। के एल राहुल तीनो फॉर्मॅट में इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज थे लेकिन कोविद् के बाद वो कमाल लाजवाब जो था वो राहुल के नाम से गायब हो गया।

और राहुल?फ्लॉप होते चले गए। उन्हें टी 20 से ड्रॉप किया गया। टेस्ट टीम में इन एन आउट होने लगे और वॅन डे में भी लास्ट मैच में उन्हें ड्रॉप किया गया था। ऋषभ पंत को खिलाया गया था। लेकिन अब ये सवाल क्यों उठाए की वो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

क्या है सच्चाई जान लो?

हम आपको बता दे दरअसल के एल राहुल ने एक स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा की कुछ बताना है। इसके बाद अचानक सोशल मीडिया पर एक और स्टोरी शेयर होने लगी, जिसमें दावा किया गया कि के एल राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया।


हर कोई हैरान था।कि राहुल क्या सन्यास लेने वाले हैं, राहुल ने क्या ऐसा ऐलान किया है और किया है तो फिर क्यों किया है?

के एल राहुल की तरफ से जो एक पोस्ट जिसमे दावा किया गया की आफ्टर मच रिफ्लेक्शन एंड कंसिडरेशन आई हॅव डिसैडेड टु अनाउंस मैं रिटायरमेंट फ्रम प्रोफेशनल क्रिकेट थिस डिसीजन है नॉट बीन इजी एस ए स्पोर्ट्स है बीन आवर सिग्नेफिकेंट पार्ट ऑफ़ मैं, लाइफ फॉर मेन इयर्स।

हिंदी में बात करें तो बहुत सोच समझकर ये फैसला किया जा रहा है कि मैं क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर रहा हूँ। प्रोफेशनल क्रिकेट से ये फैसला आसान नहीं क्योंकि यह गेम मेरी जिंदगी का बहुत लम्बा है।  फिर आगे लिखा गया कि मैं अपने परिवार, चाहने वालों, दोस्तों, टीम मेट सभी का शुक्रिया अदा करता हूँ। उन सब ने मुझे काफी सपोर्ट किया काफी।

ताकत बने और अब सभी का शुक्रिया कि मैं अपने देश को रिप्रेसेंट कर पाया।

अब ये सारी बातें सोशल मीडिया पर चल रही थी। अलग अलग आर्टिकल छप रहे थे। ये कहा गया की यार मैं इन सारे लम्हों को जीऊंगा। अच्छा रहा, इनक्रेडिबल जर्नी नहीं, लेकिन क्या ये सच है?

लेकिन ये सच नहीं है, क्यों नहीं बताते? दरअसल सोशल मीडिया पर के एल राहुल के इंस्टाग्राम स्टोरी का एक स्क्रीनशॉट जो वैरल हुआ, रिटायरमेंट वाला वो सच नहीं है। सच ये है कि राहुल ने ऐसी कोई स्टोरी शेयर ही नहीं की।

वो फेक स्टोरी है। हाँ, उन्होंने की स्टोरी जरूर शेयर की थी की उन्हें किसी बात की जानकारी देनी है। वो अपने फैनस को कोई जानकारी देना चाहते थे, लेकिन रिटायरमेंट की बात नहीं की थी।

किसी यूज़र ने मौज काटते हुए एक नई स्टोरी बना ली और उसे ट्विटर और बाकी जगह पर शेयर कर दिया।

और रिटायरमेंट वाली अफवाह उसका फैल गई। के एल राहुल ने न्यूज़ को लेकर कुछ कन्फर्म तो नहीं किया लेकिन ये स्टोरी बहुत वैरल हो गई। बहुत वायरल हो गई की के एल राहुल इंटरनेशनल क्रिकेट संन्यास

अब तमाम लोग के एल राहुल के पीछे पड़ गए के एल राहुल। हालांकि इस बार माना जा रहा है कि लखनऊ की टीम का हिस्सा भी नहीं रहेंगे। वो शायद आर सी भी लौट जाएंगे। के एल राहुल को फिलहाल टफ कॉम्पिटिशन ऋषभ पंत और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों से मिल रहा है। हालांकि एल राहुल वॅन डे में कमाल के प्लेयर रहे 32 साल उनकी उम्र है। अभी कई साल वो क्रिकेट खेल सकते है।







और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म