meta name="title" content="New boy"/> कोलकाता की डॉक्टर को उस रात क्या हुआ था पूरी घटना देखिये

कोलकाता की डॉक्टर को उस रात क्या हुआ था पूरी घटना देखिये


 


कोलकाता की डॉक्टर को उस रात क्या हुआ था पूरी घटना देखिये

8 august 2024 की सुबह एक ऐसी खबर सामने आती है जो पूरे देश को हिला कर रख देती है। ये खबर थी एक 31 साल की महिला डॉक्टर की, जो कोलकाता के मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में अपनी ट्रेनिंग कर रही थी। हॉस्पिटल जैसे सुरक्षित माने जाने वाले जगह पर इस महिला डॉक्टर का मर्डर एन रेप होना काफी चौंक आने वाला था। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब डॉक्टर के डेथ बॉडी का पोस्ट मोर्टेम किया गया।


इस लड़की बॉडी जिसके मुँह में खून था, शरीर में कोई कपड़ा नहीं था, दोनों राइट अगल में मिला गया। एक पांव बेड के इस तरह एक पांव ब्रेड के इस तरह मिला गया चश्मे को टूट गया जिसके वजह से आँखों से खून निकल गया। गला दबा कर मारा।




रिपोर्ट ने लोगों की रूह तक को हिला दिया।


इससे साफ हुआ की ये सिर्फ मर्डर का मामला नहीं था बल्कि ये रेप के बाद किया गया एक खौफनाक हत्याकांड था। हॉस्पिटल के परिसर में इतनी बड़ी घटना हो जाती है और किसी को कानों कान खबर तक नहीं होती। क्या उस रात कुछ ऐसा हुआ था जिसे जानकर आप गुस्से से बौखला जाओगे? क्या वहाँ कोई और था जिसने घटना को अंजाम दिया? और अगर था तो आखिर कौन था?इन्हीं सवालों के जवाब खोजते हुए हम आज की इस ब्लॉग में आपको बताएंगे।



आखिर क्या हुआ था उस रात?


इस मेडिकल कॉलेज के शांत माने जाने वाले परिसर में जब आपको सच का सामना होगा तो यकीन मानिए आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। गाइस बिफोर स्टार्टिंग थिस ब्लॉग लेट मी टेल यू की मैं यहाँ पर उन फीमेल डॉक्टर को श्रुति नाम से रेफर करने वाला हूँ। एन डी ए उनका रियल नेम नहीं है सो कॅफ्यूज मत होना। श्रुति एक जूनियर डॉक्टर जो कि कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से अपनी डॉक्टर की ट्रेनिंग ले रही थी थी। 8 अगस् और दिन की तरह श्रुति अपनी नाइट शिफ्ट पर होती है और वह अपनी जॉब कर रही होती है। तभी रात के 11:00 बजे उन्हें अपनी मदर का फ़ोन आता है। जैसे कि हर दिन आता था क्योंकि पेरेंट्स को तो अपने बच्चों की चिंता हमेशा होती है। श्रुति की मदर उनसे पूछती है कि क्या तुमने खाना खा लिया और तबियत वगैरह तो ठीक है तुम्हारी जिसके रिप्लाय में श्रुति बोलती है कि उनकी तबियत एकदम ठीक है।


और वो बस अभी कुछ पेशेंट्स को देखने जा रही है जिसके बाद वो अपने दोस्तो के साथ बैठ कर खाना खाएंगे। अपनी मदर से बात करने के बाद श्रुति पेशेंट्स को देखने राउंड पर निकल जाती है। सारे पेशेंट्स को देखने में और अपना काम खत्म करने में श्रुति को रात के 2:00 बज जाते हैं जिसके बाद वो अपने दोस्तो के साथ जाकर हॉस्पिटल कैंटीन में ही बैठ जाती है। जहाँ मिलकर ये लोग अपना खाना भी खाते हैं और साथ साथ थोड़ी बातें भी करते हैं।खाना खाते खाते और बात करते हुए रात के 3 दिन बच जाते है और इस वक्त श्रुति थोड़ी थकान सी फील कर रही होती है तो वो अपनी थकान दूर करने के लिए इस हॉस्पिटल के फॉर्थ फ्लोर में बने सेमिनार हॉल में जाकर रेस्ट करने लगती है। श्रुति के रेस्ट करते करते सुबह के साढ़े 7:00 बज जाते है पर वो तब भी इस सेमिनार हॉल से बाहर नहीं आती जो की काफी ज्यादाथा क्योंकि श्रुति कभी भी आधे 1 घंटे से ज्यादा का ब्रेक नहीं लेती थी। हॉस्पिटल का एक वर्कर जो की सुबह की शिफ्ट स्टार्ट होने से पहले हॉस्पिटल के सारे रूम्स को चेक कर रहा होता है और वो ऐसे ही सारे रूम्स को चेक करते हुए इस सेमिनार हॉल की तरफ आता है। जैसे ही वो सेमिनार हॉल के बाहर आकर उसका गेट खोलता है उसकी आँखों के सामने होता है


भयानक नजारा देख कर वो बहुत ज़ोर से चीख पड़ता है। इस वर्कर की चीख सुनकर आसपास के लोग वहाँ इकट्ठा होने लगते हैं और देखते हैं कि सेमिनार हॉल के अंदर श्रुति की बॉडी बिना कपड़ों के पड़ी हुई है और उसके बॉडी पर कुछ ब्लड के निशान भी हैं। यहाँ खड़े सब लोगों के लिए ये एक ट्रॉमा से कम नहीं था। स्पेशल दूसरी फीमेल डॉक्टर्स एंड वर्कर्स के लिए।




क्योंकि उन्होंने अपनी आँखों के सामने ऐसा नजारा पहली बार देखा था, वो भी हॉस्पिटल प् के अंदर। श्रुति की बॉडी को देखकर आसपास खड़े सारे लोग उसे एक स्ट्रेचर पर लेट थे और इमरजेंसी रूम में लेकर जाते हैं ताकि डॉक्टर्स उसकी कुछ हेल्प कर सके। काफी देर तक डॉक्टर्स के स्ट्रगल करने के बाद भी ऐट दी एंड श्रुति कुछ घंटों के बाद अपना दम तोड़ देती है। हॉस्पिटल में कुछ लोग थे जो कि इस मर्डर एंड रेप केस को एक नॉर्मल केस जैसा दिखाने की कोशिश कर रहे थे।




जस्ट बिकॉज़ कि वो इस हॉस्पिटल का नाम बचा सके। बट जब पोस्ट मोर्टेम रिपोर्ट्स आती है तो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता है। इन रिपोर्ट से साफ साफ पता चल जाता है कि श्रुति के साथ किसी ने जबरदस्ती गलत हरकत करने की कोशिश करी और जब वो इस इंसान से अपने आप को बचाने लगी तो उसने उसका गला घुट दिया।


उसे बहुत बुरी तरीके से मारा भी और फिर उसका रेप भी किया। ये सारे प्रूफ मिलने के बाद ये केस पुलिस को हैंडओवर कर दिया जाता है एंड पुलिस वाले इस क्रिमिनल को पकड़ने के लिए लग जाते है। सबसे पहले पुलिस उस क्राइम सीन पर ही छानबीन करती है जहाँ ये सब हुआ था।


कोलकाता की डॉक्टर को उस रात क्या हुआ था पूरी घटना देखिये




और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म